|| ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः ||
ओणम 2023 Onam 2023 in Hindi
नमस्ते दोस्तों,
आज हम ओणम Onam के बारे में जाने वाले हैं.
पूरे महाराष्ट्र में गणेश उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. उसी तरह केरला में ओणम Onam त्योहार का विशेष महत्व है. जिस तरह दिवाली की धूम धड़क होती है उसी तरह ओणम Onam की भी धूम धड़क होती है.
ओणम का त्योहार भारत के दक्षिणी विभागों में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. खासकर तमिलनाडु व केरल का विशेष त्यौहार है.जिस तरह दिवाली साल का बड़ा त्यौहार है उसी तरह ओणम Onam भी मलयाली लोगों के लिए बड़ा त्यौहार है.
जिस तरह पूना महाराष्ट्र का सांस्कृतिक शहर है. उसी तरह दक्षिण भारत का केरला यह शहर भगवान का खुद का शहर (God’s own state) है ऐसा माना जाता है.
ओणम क्यों मनाया जाता है? Why do we celebrate in Hindi
आजकल पूरे भारत में ओणम कई जगह पर मनाया जाता है.
ओणम Onam को Harvest Festival फसल काटने का फेस्टिवल भी कहा जाता है.
- ओणम का त्योहार भाद्रपद माह में मनाया जाता है.
- जब थिरूओणम नक्षत्र प्रबल स्थिति में होता है तब ओणम फेस्टिवल मनाया जाता है.
- पौराणिक मान्यता के अनुसार राजा महाबली अपनी प्रजा से मिलने भूलोक पर आने का यही समय होता है.
- राजा महाबली के भूलोक पर आने की खुशी में ओणम Onam यह त्यौहार मनाया जाता है.
When to celebrate in Hindi ओणम कब मनाया जाता है?
- केरला में ओणम के 10 दिन पूरे जुलूस के साथ मनाए जाते हैं.
- यह 10 दिन दावत, गाना बजाना, नाव दौड़ (Boat Racing) अलग-अलग प्रतियोगिता से भरे होते हैं.
- इस साल ओणम का त्योहार रविवार 20 अगस्त 2023 को शुरू हो रहा है.
- गुरुवार 31 अगस्त 2023 को थिरूओणम के दिन समाप्त हो रहा है.
- ओणम के आखिरी दिन आने की 8 सितंबर को केरला के लोग अलग-अलग पकवान बनाकर आस-पड़ोस, रिश्तेदारों को बुलाकर मनाते हैं.
- मलयालम कैलेंडर के हिसाब से ( कोलावर्षम Kollavarsham) है.
- ओणम की शुरुआत चिंगम माह में होती है. इसी समय सबसे ज्यादा फसल काटी जाती है.
- इसीलिए इसे हार्वेस्ट फेस्टिवल भी कहा जाता है.
ओणम कैसे मनाया जाता है How we celebrate in Hindi
घर के सभी लोग सुबह में जल्दी उठकर पारंपरिक वेशभूषा (धोती कुर्ता , सिल्क सफेद- सुनहरी सारी) बनाकर भगवान विष्णु के पांचवें अवतार वामन अवतार (Thrikkakara Appam) की पूजा करते हैं.
- घर की पूरब दिशा में घर की औरतें फूलों की खूबसूरत रंगोलियां बनाती है. (Pookkalam)
- घर में दियो से रोशनी की जाती है.
- घर की औरतें ओणम के गाने गाकर राजा महाबली का स्वागत करती है.
- पेड़ों की ऊंची डालियों पर लगाए हुए झूलों पर झूलती है.
- पारंपारिक भोज की व्यवस्था की जाती है. यह भोज की खासियत यह है कि यह केले के पत्ते पर परोसा जाता है.
- केरला की आलप्पुझा (Alappuzha) शहर के समुंदर किनारे नाव दौड़ (BOAT RACE) की प्रतियोगिता होती है.
- यह नाव विशेष होती है. इनकी खासियत होती है कि यह सांप के आकार जैसी पतली होती है. इन नाव को बड़ी ही खूबसूरती से सजाया जाता है. कम से कम 7 नाविक इस नाव को चलाते हैं. (VALLAMKALI)
- यह प्रतियोगिता बड़ी ही रोमांचकारी होती है. इसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं.
- ओणम के 9th दिन पर परिवार वाले अपने से बड़ी उम्र के व्यक्ति को सब्जी और खोबरे का तेल भेंट करते है.
- पूनम के आखिरी दिन धार्मिक जगह पर और मंदिरों में अलग-अलग सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाती है.
ओणम का त्योहार राजा महाबली के भूलोकपर लौटने की खुशी में मनाया जाता है. ओणम यह त्योहार भगवान विष्णु के 5 वे अवतार वामन को समर्पित है. ओणम में भगवान वामन की पूजा की जाती है.
ओणम मुहूर्त Important Timings of Onam in Hindi
- ओणम त्योहार की शुरुआत रविवार 20 अगस्त 2023 रोजी शुरू हो रहा है.
- पंचांग के अनुसार थिरूओणम नक्षत्र पर गुरुवार 31 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा.
इसीलिए ओणम यह त्यौहार 8 सितंबर गुरुवार वाले दिन मनाया जाएगा.
- नक्षत्र: थिरूओणम
- योग : रवि, सुकर्मा
- रवि: इस योग की शुरुआत 8 सितंबर 2022 गुरुवार वाले दिन दोपहर 1:46 मिनट से अगले दिन शुभ हो याने 9 सितंबर शुक्रवार वाले दिन प्रातः 6:03 मिनट तक रहेगा.
- सुकर्मा: इस योग की शुरुआत 31 अगस्त 2023 गुरुवार वाले दिन रात को 9:41 मिनट पर हो रही है.
पंचांग के अनुसार थिरूओणम नक्षत्र रवि और सु कर्मा इन योग आना बड़ा ही शुभ माना गया है. इसीलिए इस वर्ष का ओणम यह त्यौहार विशेष है. इस योग में अगर पूजा संपन्न की जाए तो मनोकामनाएं पूरी हो जाती है ऐसी मान्यताएं है.
ओणम साध्य में बनाई जाने वाली व्यंजन List of the things to be prepared & served for Onam lunch in Hindi
ओणम त्योहार वाले दिन दोपहर को बनाने वाले भोजन को “ओणम सादय” नाम से जाना जाता है. इस दिन 26 स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर भगवान को भोग लगाया जाता है. बहुत बढ़िया दावत होती है. यह एक 26 व्यंजनों वाली शाकाहारी ट्रेडिशनल थाली कहलाती है.
ओणम त्योहार की खासियत है, परंपरागत बनाई गई हुई स्वादिष्ट पकवान. यह पकवान केले के पत्ते पर बड़े ही खूबसूरती से परोसे जाते हैं. मानों देख कर ही पेट भर जाए.
- दक्षिण भारत में खीर को पायसम कहा जाता है.
- सांभर
- उपेरी
- शर्करा वरही
- नारंगा करी
- मांगा करी
- परिप्पू करी
- सूरन करी
- इंजी करी
- रसम
- अदरक गुड़ से बनी हुई चटनी
- ओलन
- पुल्लुस्सरी
- एलिस्सरी
- चोर( चावल)
- कालन
- पच्चडी
- मोर( खट्टा रायता)
- मौसम की सब्जियां( नारियल डालकर बनाते हैं)
- खिचड़ी( दही डालकर बनाते हैं)
- पलाड़ा पायसम( मैदे में बनाई जाने वाली खीर)
- गोदम्ब पायसम (गेहूं से बनाई जाने वाली खीर)
- पझम पायसम (अरहर की दाल से बनने वाली खीर)
- चावल की खीर( गुड में बनी हुई)
- सेवई की खीर( गुड में बनी हुई)
- अवियल
- केला
- केले के चिप्स
|| धन्यवाद ||
Very well explained everything about Onnam, Thank you Divya to share this
आपण आपला अमूल्य वेळ देऊन कमेंट दिल्याबद्दल आपले धन्यवाद.
Good information ?
Thanks for information
आपण आपला अमूल्य वेळ देऊन कमेंट दिल्याबद्दल आपले धन्यवाद.
आपण आपला अमूल्य वेळ देऊन कमेंट दिल्याबद्दल आपले धन्यवाद.
Thanks for awesome information
आपण आपला अमूल्य वेळ देऊन कमेंट दिल्याबद्दल आपले धन्यवाद.
Useful information
आपण आपला अमूल्य वेळ देऊन कमेंट दिल्याबद्दल आपले धन्यवाद.
Got to know a lot about this festival ??
आपण आपला अमूल्य वेळ देऊन कमेंट दिल्याबद्दल आपले धन्यवाद.