Halloween Haunting Magic, A 100 Heartbeats of Thrills

हेलोवीन Halloween in Hindi

आप सभी को मेरा प्यार भरा नमस्कार,

आज हम एक डरावने पर मजेदार उत्सव के बारे में जानकारी लेने वाले हैं.

हेलोवीन Halloween  in Hindi

हेलोवीन एक लोक रीति-रिवाजों और मान्यताओं से मनाया जाने वाला ईसाईयों का फेस्टिवल है.  

द हेलोवीन या हल्लोवे को ऑलहेलोवन के नाम से भी जाना जाता है. जिसका अर्थ “एक पवित्र शाम” ऐसा होता है.

अक्टूबर महीने के आखिरी दिन याने 31st अक्टूबर को हेलोवीन पार्टी की जाती है. यह सेल्टिक कैलेंडर का आखरी दिन होता है . सेल्टिक लोग इसे न्यू ईयर के रूप में मनाते हैं.

सेल्टिक का मतलब Celtic Halloween Origin In Hindi

यूरोप में रहने वाले 1 भिन्न प्रजाति के समूह के लोगों को सेल्टिक कहा जाता है. पहले सेल्टिक लोग पूरे यूरोप में रहते थे. 

बाद में स्कॉटलैंड (Scotland), वेल्स (Wales),आयरलैंड (Ireland) और ब्रिटनी (Brittany) के कुछ इलाके में यह लोग फैल गए. तब यह उत्सव इन जगहों पर भी मनाने लगे.  

बाद में अमेरिका, भारत और विश्व के कई देशों में यह उत्सव मनाया जाता है.

हेलोवीन क्यों मनाया जाता है Why is Halloween celebrated in Hindi

हेलोवीन यह फेस्टिवल एक प्राचीन उत्सव है. पहले इसे समहेन नाम से जाना जाता था.

जो समकालीन कैलेंडर में 1 नवंबर को मनाया जाता था.

इस उत्सव को मूर्ति पूजा के रूप में मनाया जाता था. 

परंतु सेल्टिक मान्यता के अनुसार, इस दिन मृतकों की आत्मा पृथ्वी पर आती है. 

उनसे डर ना लगे. इसीलिए लोग डरावनी वेशभूषा बनाते थे. और आत्माओं को भगाने के लिए अलाव जलाते है. (ठंड की शुरुआत होती है इसलिए भी अलाव जलाया जाता है.)

इन वेशभूषा में भूत, चुड़ैल, राक्षस जैसे कपड़े पहनते हैं. डरावना मेकअप कर इसे मनाया जाता है. 

हेलोवीन यह फेस्टिवल सेल्टिक लोग अपने पूर्वजों की याद मैं मनाते है.

जिस तरह हिंदू धर्म में अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पितृपक्ष मनाया जाता है. उसी तरह से सेल्टिक लोग अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हेलोवीन मनाते हैं.

मान्यता अनुसार हैलोवीन परंपरा सेल्टिक फसल त्योहारों से प्रभावित थी.

हेलोवीन पार्टी मनाने का तरीका How is Halloween celebrated in Hindi

  • इस दिन लोग डरावनी वेशभूषा बनाकर तैयार होते हैं.  

  • फिर लोगों के घरों में जाते हैं. 

  • जाते समय कद्दू के आकार का बैग लेते हैं. 

  • बैग में कई तरह के कैंडीज होती है. यह कैंडी लोगों  को बांट कर खुशियां बटोर लेते हैं.  

  • बच्चे घर घर जाकर एक दूसरे को ट्रिक या ट्रीट?  ऐसा सवाल करते हैं.

  • पारंपारिक खेल खेले जाते हैं. 

  • डरावने स्कीट पढ़े जाते हैं.  

  • भूतों प्रेतों की एक्टिंग की जाती है.  

  • हेलोवीन थीम की या डरावनी मूवीस देखी जाती है. 

  • डरावनी कहानियां बोली सुनी जाती है. 

  • प्रेत आत्मा द्वारा जकड़े जाने की एक्टिंग की जाती है. 

 

इन सभी चीजों के बारे में हम विस्तारित रूप से आगे पढ़ेंगे.

Halloween

हेलोवीन की गतिविधियां How is Halloween celebrated in Hindi

हेलोवीन पार्टी में होने वाली गतिविधियां बहुत ही आकर्षक है. यह एक एंटरटेनमेंट का बहुत बड़ा साधन है. 

इसीलिए सभी इसे एंजॉय करने लगे हैं.  इसी वजह से यह फेस्टिवल अब विश्व के कई देशों में मनाया जाने लगा है.

  • ट्रिक या ट्रीटिंग

  • सोल केक

  • हेलोवीन पोशाक

  • जैक- ओ- लालटेन

  • अलाव

  • सेब बॉबिंग

  • रोमांचिक पारंपारिक खेल

  • धार्मिक अनुष्ठान 

  • पकवान

  • कैंडीज वितरण

ट्रिक या ट्रीट Trick Or Treat Halloween In Hindi

हेलोवीन पोशाक पहनकर बच्चे घर घर जाते हैं. और एक दूसरे से  ट्रिक या ट्रीट? ऐसा सवाल करते हैं. 

जवाब में अगर ट्रीट आता है तो चॉकलेट ले लेते हैं. अगर ट्रिक आता है  तो सामने वाले पर प्रैंक करते हैं. अगर वह फस जाए तो मनचाही चीज बदले में लेते हैं.

सोल केक Soul Cake Halloween in Hindi

हेलोवीन दिन यह एक सतर्कता दिवस के नाम से भी जाना जाता है. 

इस दिन शाकाहारी खाद्य पदार्थों  को बनाया जाता है. जिसमें सेब, पैन केक और सोल केक शामिल है .

ऐसी मान्यता है कि सोल केक अच्छी आत्माओं के लिए बनाया जाता है. इसीलिए इस केक के ऊपर क्रॉस का चिन्ह अंकुरित किया जाता है. जिसे देख अच्छी आत्माएं प्रसन्न होकर अपने आगे के प्रवास के लिए निकल जाती है.

हेलोवीन पोशाक Halloween Costumes In Hindi

लोग शैतान, भूत, चुड़ैल, पिशाच, ग्रिम रीपर, मॉन्स्टर, मम्मी, कंकाल, वैंपायर, वेयरवोल्फ आदि डरावनी पोशाक पहनकर वेशभूषा बना लेते हैं. 

काला मुंह, खून के धब्बे, काजल से काले धब्बे, बड़े दांत, बड़े कान, अजीबोगरीब बाल, हाथ में मोमबत्ती आदि कर के मेकअप से एक दूसरे को डराते हैं. 

अपनी वेशभूषा के अनुसार डरावने  मुखोटे लगाकर एक्टिंग करते हैं.

जैक ओ लालटेन Jack o Lantern Halloween In Hindi

जैक ओ लालटेन का उपयोग बुरी आत्माओं को दूर भगाने के लिए किया जाता है.  इसे “सोल लाइट्स” भी कहा जाता है. 

आज भी ईसाई लोग सोल्स डे पर कब्र पर मोमबत्तियां जलाते हैं. आत्मा के साथ ईसाई “खोखले शलजम से बने लालटेन”  लेकर जाते थे. 

यह मृतकों की आत्माओं का प्रतिनिधित्व करता है. ऐसी उनकी मान्यताएं होती थी.

शलजम को खोकला बनाना आसान नहीं होता है. पर कद्दू आसानी से खोखला हो जाता है. इसीलिए अब शलजम की जगह पर कद्दू का लालटेन बनाते हैं.

शलजम/ कद्दू को बीच में से खोखला कर ऊपरी भाग पर डरावनी आंखें और मुंह बनाना. और बीच में मोमबत्ती जलाना. इसे जैक ओ लालटेन कहा जाता है. 

हेलोवीन डे पर रात में घर के बाहर जैक ओ लालटेन रखने से बुरी आत्माएं घर में प्रवेश नहीं करती है ऐसी मान्यताएं है.  बाद में इस जैक ओ लालटेन को एक साथ दफनाया जाता है.

जैक ओ लालटेन की कहानी Jack o Lantern Halloween Story In Hindi

जैक एक शराबी था. एक रात शराब पीने के बाद जब वह घर लौट रहा था. उसका सामना शैतान से हुआ. 

शैतान, जैक को पेड़ पर चढ़ने के लिए प्रेरित करता है. पेड़ की छाल पर क्रॉस का चिन्ह खोदकर जैक शैतान को फसा देता है. “मैं मरने के बाद मेरी आत्मा पर तुम दावा नहीं कर सकते”. ऐसा सौदा जैक शैतान के साथ करता है. शैतान मान जाता है.

जैक पापी, शराबी एवं झूठा था. इसीलिए वह मरने के बाद उसे स्वर्ग में स्थान प्राप्त नहीं होता है. अपना वादा निभाते हुए शैतान भी  जैक को नरक में स्थान नहीं देता है. और उस पर एक जलता हुआ कोयला फेकता है. 

ठंड से बचने के लिए जैक कोयले को खोखले शलजम में रखता है. तबसे जैक जगह की तलाश में घूम रहा है. इसीलिए उसको भगाने के लिए जैक ओ लालटेन घर के बाहर लगाया जाता है. इसलिए सब डरावनी वेशभूषा बना कर बैठते हैं.

अलाव Bonfire Halloween In Hindi

अलाव याने बोनफायर लगाना. बुरी आत्माएं अग्नि से डरती है ऐसी मान्यताएं है.

ठंड से बचने के लिए भी अलाव लगाने की प्रथा होगी. इसमें पनीर, कॉर्न आदि व्यंजनों से बार्बी क्यू बनाकर पार्टी का लुफ्त उठाया जाता है.

सेब बॉबिंग Apple Bobbing Game Halloween In Hindi

सेब बॉबिंग को “डूकिंग” भी कहा जाता है. यह हेलोवीन पार्टी में खेला जाने वाला एक आकर्षित गेम है. 

  • टब में या बेसिन में पानी भर दिया जाता है.

  • उस पानी में सेब को डाला जाता है. 

  • सेब घना रहने की वजह से वह पानी पर तैरता है. 

  • खिलाड़ी के दोनों हाथ पीछे की तरफ बांधे जाते हैं.

  • सेब को अपने दांतो से पकड़ने की कोशिश खिलाड़ी करता है.

  • इसमें समय की गिनती होती है. 

जो कम समय में सेब दातों में पकड़ कर बाहर निकाल लेता है वह इस गेम का विजेता घोषित किया जाता है.

रोमांचक पारंपरिक खेल Traditional Halloween Game In Hindi

भविष्यवाणी का एक अनोखा खेल खेला जाता है. इस खेल में भविष्य के पति या पत्नी के बारे में जानकारी हासिल की जाती है. 

इस खेल को कुंवारा लड़का/ लड़की खेलते है. एक लंबी पट्टी में सेब बनाते हैं. इसके बाद इसके एक छिलके को खिलाड़ी के कंधे पर टॉस करके गिराते हैं.  

छिलका जमीन पर जिस अक्षर में गिरता है. वही अक्षर खिलाड़ी के जीवनसाथी का पहला अक्षर होता है.

धार्मिक अनुष्ठान Halloween Tradition in Hindi

  • दिवंगत आत्माओं के लिए चर्च में प्रार्थना की जाती है. 

  • आत्माओं के लिए चर्च में घंटी बजाई जाती है. 

  • सड़कों पर परेड की जाती है. 

  • मृतकों के लिए प्रार्थना की जाती है.

  • चर्च के सेवाओं में भाग लिया जाता है.  

  • मोमबत्तियां जलाई जाती है. 

  • कुछ लोग ऑल हैलोज ईव के ईसाई धार्मिक अनुष्ठानों का अभ्यास करते हैं.

पकवान Halloween Food In Hindi

इस दिन खाने में कद्दू का इस्तेमाल अधिक मात्रा में किया जाता है. 

  • कद्दू की मिठाई

  • कद्दू की ब्रेड

  • कद्दू की प्यूरी से बना हुआ रमेकिन

  • भुने हुए कद्दू के बीज 

  • भुने हुए स्वीट कॉर्न

 

हेलोवीन केक, बार्बी क्यू आदि व्यंजनों का लुफ्त उठाया जाता है.

Halloween

कैंडीज Halloween Candies In Hindi

हेलोवीन में कैंडिस का विशेष महत्व है.  यह कैंडी भिन्न आकार की होती है. इनके नाम भी बड़े ही आकर्षित होते हैं.  

कद्दू के आकार की बैग में यह कैंडी भरकर आस पड़ोस में वितरित की जाती है. बच्चों के मुख मंडल पर आई खुशियां बटोरी जाती है. 

 

एप्पल और कद्दू को महत्व रहने की वजह से इस दिन कैंडी में भी एप्पल और कद्दू का इस्तेमाल किया जाता है.

कैंडीज के नाम Halloween Candies Name in Hindi

  • बोनफायर टॉफी
  • कैंडी एप्पल
  • मंकी नट्स
  • कैरेमल एप्पल
  • कैरेमल कॉर्न
  • कॉल केनन
  • भूतिया आकार की कैंडी
  • खोपड़ी के आकार की नोवेल्टी कैंडी
  • कद्दू के जैसी कैंडी
  • चमगादड़ जैसी कैंडी
  • कीड़े के आकार की कैंडी

इस तरह का भूतिया डरावना और मजेदार उत्सव युवाओं में अधिक प्रचलित है. कई महिलाएं भी इस उत्सव का भाग बनती है.  यह मजेदार उत्सव सभी ने एक बार तो भी मनाना ही चाहिए.

धन्यवाद 

3 thoughts on “Halloween Haunting Magic, A 100 Heartbeats of Thrills”

Leave a Comment

Papad Receipes at 1 Place All About Girnar- Datta Destination Chaitra Navratri 2024 चैत्र नवरात्रि 2024 होली क्यों और कैसे मनाएंगे Why and how to celebrate Holi Shivratri/Mahashivratri