Option For Popcorn In A Healthy Way!!

Option For Popcorn In A Healthy Way!!

Hello every 1,

मूवी देखते वक्त पॉपकॉर्न हर किसी को पसंद आते हैं | कोई भी थिएटर में जाओ या घर को मूवी थिएटर बना लो , पॉपकॉर्न के बिना जैसे मूवी अधूरी लगती है |

पॉपकॉर्न में हम कई तरह से Expriments कर चुके हैं, पर आज कुछ अलग Try करेंगे !

हो सकता है आप लोगों ने इसे बनाया होगा, पर आज मेरी Style में 

  • बच्चों के Evening Snacks  के लिए भी फटाफट बन जाता है और एक हेल्दी ऑप्शन के साथ-साथ शाम की भूख के लिए परफेक्ट Option है |
  • मानो देसी- Modern Receipes का परफेक्ट Combination  है |

PANEER POPPERS IN VERY FEW INGREDIENTS 

 

सामग्री Paneer Poppers Ingrediants

पनीर – 200 ग्राम

पेरी पेरी मसाला – 1 Small pkt

दही –  2-3 Spoon

ब्रेड क्रंब्स – 1 Bowl

कॉर्नफ्लोर 2-3 Spoon

Oil – Deep fry / Air Fryer

RECEIPE

 

विधि Paneer Poppers Method

3-4 ब्रेड (2-3 दिन पुरानी भी चलती है, पर ब्रेड फ्रिज में रखी हुई चाहिए ) छोटे मिक्सी के बर्तन में डालकर पीस लीजिये | यह हो गए तैयार आपके ब्रेड क्रंब्स !

  • पनीर को छोटे-छोटे Cubes में काट लीजिए |
  • एक Bowl में पनीर के Cubes लेकर उसमें पेरी-पेरी मसाले का पैकेट डालकर दो-तीन चम्मच दही डालकर मिक्स कर लीजिए |
  • पनीर पर दही की मदद से मसाला अच्छे कोट कर लीजिए |
  • दूसरे Bowl में 2-3 कॉर्न फ्लोर में 12-15 Spoon पानी डालकर Slurry बना लीजिए |
  • पनीर के Cubes को Slurry में डुबोकर, Bread Crumb में अच्छे से कोट कर लीजिए |
  • पहले कढ़ाई में तेल अच्छा गरम कर लीजिए फिर, Paneer Poopers  को तेल में डालकर मीडियम आँच पर सुनहरा लाल होने तक तल लीजिए | या फिर हेल्दी ऑप्शन के लिए Air Fry का इस्तेमाल भी कर सकते हैं |
  • स्वाद तो ऐसा आएगा मानो हर रोज बनाकर खाने का मन होगा | 
  • ENJOY YOUR MOVIE !!!

सर्विंग Paneer Poppers Serving

  • पॉपकॉर्न की तरह आप Paneer Poppers को भी पेरी पेरी मसाला, चीजपाउडर, या आपके मनपसंद कोई भी फ्लेवर के साथ क्लब कर ,अच्छे से मिक्स करके सर्व     कर सकते हो |

धन्यवाद !!

11 Sharbat Recipes, शरबत: गर्मियों की राहत, स्वाद का सफर

 

टिप:  पेरी पेरी मसाले में नमक होता है, इस वजह से और नमक ना डालिए |

Thank you !!!!

Leave a Comment

Papad Receipes at 1 Place All About Girnar- Datta Destination Chaitra Navratri 2024 चैत्र नवरात्रि 2024 होली क्यों और कैसे मनाएंगे Why and how to celebrate Holi Shivratri/Mahashivratri