Chaitra Navratri 2024 चैत्र नवरात्रि 2024
|| या देवी सर्वभूतेषु शक्ती रुपेण संस्थिता
नमस्तस्ये नमस्तस्ये नमस्तस्ये नमो नमः||
यह साल की चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल2024 मंगलवार वाले दिन शुरू होगी |
इस साल अमृत सिद्धि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग के सहयोग बना रहे हैं
पूजा आराधना करने से मन को शांति मिलती है. घर के माहौल में प्रसन्नता आ जाती है.
होम हवन होने से माहौल के कीटाणु की वजह से फैलने वाली बीमारियों का खतरा कम होता है.
जिसकी वजह से मानसिक तनाव से दूरी हो जाती है. और सोच को नई दिशा मिलती है.
TO KNOW MORE ABOUT CHAITRA NAVRATRI 2024KINDLY CLICK BELOW
CLICK
Chaitra Navratri 2024 चैत्र नवरात्रि 2024